November 2, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन द्वारा विन्दू कृथ्वाण के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गयी

1 min read

*सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला में एक शोक सभा आयोजित की गयी।शोक सभा में आई.टी.आई. से सेवानिवृत्त 14बीघा निवासी संगठन के कार्यकारिणी सदस्य विन्दू कृथ्वाण के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उनका अन्तिम संस्कार श्री पूर्णानंद घाट पर किया गया। उनके परिवार में उनकी कोई संतान नहीं थी जिस कारण उनके ज्येष्ठ भतीजे संदीप ने चिता को मुखाग्नि दी।

शोक व्यक्त करने वालों में शूरवीर सिंह चौहान जबरसिंह पंवार,भगवती उनियाल, गोपाल दत्त खण्डूडी ,हृदयराम सेमवाल, राममोहन नौटियाल,भोलासिंह बिष्ट, मानसिंह चौहान,क्षेत्रपाल सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी ओमप्रकाश थपलियाल,केशर सिंह पंवार,देवेन्द्र दत्त जोशी,पूर्णानंद बहुगुणा, ज्ञान सिंह रावत,राजेश चमोली,प्रेम बहादुर थापा,कृष्ण कुमार वर्मा,रामदयाल पंचोला,सोहन लाल भारती,मनोहरी लाल भारती आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।*

You may have missed

Breaking News