एम आई टी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने मनाया स्थापना दिवस
1 min read
स्थापना दिवस को एन.एस.एस. इकाई एम.आई.टी. ढालवाला टिहरी गढ़वाल के स्वयंसेवियों ने बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्थान निदेशक रवि जुयाल जी ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के “मैं नही परन्तु आप” के वाक्य को चरितार्थ करने के लिए कहा।इसके बाद स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और फिर राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवियों की भूमिका पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर जागरूकता का संदेश दिया।इस कार्यक्रम का संचालन NSS अधिकारी डॉ रितेश जोशी एवं श्री राजेश सिंह चौधरी जी ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षकगण और सभी स्वयमसेवी उपस्थित रहे।