September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

14 बीघा क्षेत्र में आए दिन सीवर ओवर फ्लो की समस्या के शीघ्र निस्तारण के पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।

1 min read

14 बीघा क्षेत्र में आए दिन सीवर ओवर फ्लो की समस्या के शीघ्र निस्तारण के पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र के 14 बीघा, शीशम झाड़ी आदि स्थानों में सीवर ओवर फ्लो की समस्या बनी हुई है। जिसकी शिकायत स्थानीय सभासदों ने पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण से की। मामला संज्ञान में लेकर गुरूवार को पालिकाध्यक्ष भैरव मंदिर के पीछे निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व समीप स्थित सीवरेज पंप स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों के समक्ष क्षतिग्रस्त सीवर लाईनों के मरम्मत कार्य में देरी पर कड़ी नारजगी व्यक्त की और शीघ्र ही सीवर लाईनों को दुरस्त किए जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद पेयजल निगम के एई पवन कुमार देर शाम तक समस्त सीवर लाइनों की मरम्मत का आश्वासन दिया।
मौके पर नगर पालिका के जेई सचिन, स्थानीय जनप्रतिनिधि नवीन रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

Breaking News