November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण स्वयं राहत कार्यों का निरीक्षण करने मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

1 min read

बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पालिकध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने क्षेत्रवासियों से सर्तक व सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

बता दें कि बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के शीशम झाड़ी, 14 बीघा, ढालवाला क्षेत्र के अधिकांश घरों व गलियों में पानी और मलबा भर गया। जिस पर तत्काल पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने निकाय के समस्त कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों को राहत कार्य में जुटने व अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। जिसके बाद पालिका की टीम समस्त क्षेत्र में सुबह, दिन और रात को राहत कार्यों में जुट गई है। मंगलवार रात और बुधवार को भी पालिका टीम ने अधिकांश घरों व गलियों में जमा पानी व मलबा जेसीबी, टुल्लु, मोटर पंपों की सहायता से हटाया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण स्वयं राहत कार्यों का निरीक्षण करने मौके पर पहुंची और जायजा लिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा क लिए सभी से मिलकर इस विकट स्थिति से निपटने का अनुरोध किया। बताया कि सभी क्षेत्रवासी सतर्क रहें, किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और आपात स्थिति में तत्काल अपने आसपास के पालिका कर्मियों को सूचित करें। बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है है।

Breaking News