November 10, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी से प्लास्टिक फ्री स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान किया 

1 min read

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन स्वरूप किट(जूट का बैग, मैटल वॉटर बोतल, डायरी व पैन) वितरित की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी से प्लास्टिक फ्री स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान किया।

शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने भारत सरकार के हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष ने बताया कि निकाय की ओर से हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान हर्षोल्लास व सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री मनाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं के मध्य रंगोली कार्यक्रम व तिरंगा रैली आयोजित की जाएगी। स्वयं सहायता समूहों एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए हर घर स्वच्छता हेतु प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कचरा संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर उन्हें सजाया जाएगा। वोकल फॉर लोकल थीम पर स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तिरंगा मेला आयोजित किया जाएगा एवं आर.आर.आर सेंटर में ध्वज संग्रहण केंद्र बनाया जाएगा, जिससे एकत्रित ध्वजों को आर.आर.आर. सेंटर में सुरक्षित पहुंचाया जा सके। स्वतत्रंता दिवस पर स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी करने वाले लोगों, पर्यावरण पर्यवेक्षकों, युवाओं व स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हस्त निर्मित 2000 कपड़े के थैले पालिका को घरों में वितरित करने हेतु सौंपे।

मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लिपिक संजय भंडारी, आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, मां अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह, आनंदा स्वयं सहायता समूह, अर्थवण सहायता समूह, समदृष्टि स्वयं सहायता समूह, पहाड़ी समूह, सरगम स्वयं सहायता समूह, नवरत्न स्वयं सहायता समूह, नारी दिशा समूह, पहाड़ी व्यंजन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Breaking News