November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वच्छता सर्व में नीचले पायदान में मुनि की रेती नगर पालिका, प्रशासक का कार्यकाल यानी मंत्री /विधायक का सीधा हस्तक्षेप, ठीकरा किसके सर पर ?

1 min read

स्वच्छता सर्व मैं नीचले पायदान में मुनि की रेती नगर पालिका, प्रशासक का कार्यकाल यानी मंत्री /विधायक का सीधा हस्तक्षेप, ठीकरा किसके सर पर ?
सोशल मीडिया एक पार्टी के चंद् लोग स्वच्छता सर्वे का ऐसा बखान कर रहे हैं, जैसे कि नये बोर्ड के आते ही नगर पालिका परिषद मुनि की रेती नीचले पायदान पर आ गया, किंतु उनसे पूछा जाए कि प्रशासक के कार्यकाल के दौरान कितने नेता सक्रिय थे ,जो कि पूरी नगर पालिका परिषद पर कब्जा जमाये हुए थे , तथा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे थे।
प्रशासक के कार्यकाल का मतलब है कि,क्षेत्र के विधायक/ मंत्री का हस्तक्षेप भी रहा होगा तथा उस वक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि के तौर पर उनकी भूमिका अहम थी और जब नगर पालिका परिषद मुनि की रेती स्वच्छता के पायदान पर नीचले स्तर पर आयी है ,तो उसका जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंघों पर होनी चाहिए यानि जो फ्रंट फुट से व बैंक फुट से बैटिंग कर रहे थे, वे ही जिम्मेदार होंगे, ना कि नवनियुक्त बोर्ड?
सोशल मीडिया में स्वच्छता सर्वे का बखान ऐसे किया जा रहा है कि जैसे कि स्वच्छता सर्वे की सारी जिम्मेदारी संभालने वाले नये बोर्ड व पालिका अध्यक्ष की हो।
प्रशासक के कार्यकाल का गहराई से अध्ययन किया जाये तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी ।

 

Breaking News