September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सफाई कर्मचारी को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं-उपाध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग।‘‘

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 17 जुलाई, 2025

‘‘राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष ने की बैठक।‘‘

गुरुवार 17 जुलाई को जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। भगवत मकवाना ने मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट-2013 से अवगत कराते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग वाल्मीकि समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें, तथा शहरी विकास विभाग इस संबंध में विस्तारपूर्वक सर्वे करे। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि नमस्ते योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए, पेंशन देने में मदद करे और साथ ही स्वरोजगार के रास्ते बताए।

 

उपाध्यक्ष ने सभी ईओ से अपने क्षेत्र में डोर टू डोर कार्मिकों के वेतन, ईपीएफ, ईएसआई, एनपीएस एवं मृतक आश्रितों की जानकारी लेते हुए कहा कि सफाई कार्मिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए। जहां संस्था द्वारा लोगों को वंचित रखा जा रहा है, वहां संस्था पर कार्यवाही की जाए। टिहरी के मोलधार स्थित धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए ईओ नगर पालिका टिहरी को निर्देशित किया। सीएमओ को हेल्थ चेकअप कैंप लगाने तथा समाज कल्याण विभाग को शिविर लगा कर योजनाओं की जानकारी देने एवं आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान से सीवर कनेक्शन, कार्मिकों को दी जा रही सेफ्टी कीट एवं सफाई कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए उनका बीमा करने के आदेश दिए।

 

बैठक में एडीएम ए.के.सिंह, सीएमओ श्याम विजय, सीओ टिहरी ओशिन जोशी, एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी सहित राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राजेश राजोरिया, दिनेश चमन प्रदेश महामंत्री, रिंकू राम प्रदेश उपाध्यक्ष, चमन लाल, नंदू, दीपक पंवार, भारती, आदि अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

 

 

Breaking News