September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पीठासीन व मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण* 

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/ 14 जुलाई, 202

 

*प्रशिक्षण में 910 पीठासीन व मतदान कार्मिकों ने किया प्रतिभाग*

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्रेक्षागृह एवं डमरू हॉल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ मतदान अधिकारियों समेत पीठासीन अधिकारियों को सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।

 

प्रशिक्षण में कुल 910 कार्मिकों को पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई, जिनमें 728 पुरुष व 182 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को उनके विशेष दायित्वों का प्रशिक्षण प्रदान दिया गया। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीपक रावत ने सभी कार्मिकों को मतदान की प्रक्रिया, मतदाताओं से व्यवहार, पहचान पत्रों की जांच, मतदान के समापन के उपरांत मतपेटिका को सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने एवं जमा करने के नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदान के दिन सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन सतर्कता व जिम्मेदारी से करें। वहीं डमरू हॉल में मतदान कार्मिकों को मतपेटिका को खोलना और बंद करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Breaking News