November 8, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई

1 min read

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया

बैठक में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष डी एस गुसाईं ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की कार्यकारिणी में संरक्षक मंडल में श्रीमती सरोज डिमरी श्रीमती उषा रावत संजय शास्त्री बलवीर सिंह नेगी प्यारेलाल जुगलान राकेश मियां बृजपाल राणा जय सिंह रावत चंदन सिंह पवार चुने गए कार्यकारणी में गंभीर सिंह मेवाड़ कोषाध्यक्ष महामंत्री रूकम पोखरियाल महामंत्री विक्रम सिंह भंडारी उपाध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान उपाध्यक्ष गुलाब सिंह रावत संगठन मंत्री राजेंद्र कोठारी प्रचार मंत्री सत्य प्रकाश ज़ख्मोला संयोजक हरिपुर कला राजा भट्ट सांस्कृतिक सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल संयोजक रायवाला संजय पोखरियाल संयोजक टिहरी फॉर्म रायवाला सुरेंद्र सिंह भंडारी संयोजक ढालवाला श्रीमती रामेश्वरी चौहान महामंत्री मुन्नी ध्यानी उपाध्यक्ष जयंती नेगी उपाध्यक्ष प्रेमा नेगी प्रचार मंत्री शीला ध्यानी प्रचार मंत्री कुसुम लता शर्मा उपाध्यक्ष सरोजिनी थपलियाल संगठन मंत्री विमल बहुगुणा प्रचार मंत्री उर्मिला डबराल उपाध्यक्ष लक्ष्मी बुडाकोटी उपाध्यक्ष कमला पोखरियाल उपाध्यक्ष चैता कंडवाल उपाध्यक्ष रविंद्र कौर प्रचार सचिव चुने गए बैठक में मुख्य रूप से नवनियुक्त पदाधिकारी का सम्मान किया गया इसके अलावा बैठक में सैकड़ो लोग मौजूद थे।

बैठक में आज यह भी निर्णय लिया गया कावड़ मेला के चलते जो स्थानीय लोगों को परेशानी दिक्कत होती है कृपया शासन प्रशासन कांवड़ियों के ऊपर कठोर निगरानी रखें जो लोग बदतमीजी करते हैं मारधाड़ इत्यादि करते हैं उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए राज्य निर्माण सेवा ने यह भी कहा कि ऋषिकेश में अतिक्रमण पर नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अतिक्रमण योग नगरी ऋषिकेश हाईवे पर तहसील रोड ऋषिकेश प्रगति विहार रोड अतिक्रमण का ताता लगा हुआ है जिला प्रशासन संज्ञान लेकर तुरंत अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू करें इसके अलावा राज्य निर्माण सेनानियों ने निर्वाचन आयोग पर भी सवाल यह निशान खड़े किए उन्होंने कहा कि जब सारी गाइडलाइन न्यायालय ही द्वारा दी जानी है तो निर्वाचन आयोग का क्या काम है इससे लगता है निर्वाचन आयोग अपना कार्य बखूबी नहीं निभा रहा है जिससे सरकार की भी किरकिरी हो रही है।

बैठक में विशंभर दत्त डोभाल बृजेश डोभाल प्रेम सिंह रावत जगदंबा भट्ट ऋषि नौटियाल दौलत राम पनौली बेताल सिंह धनाई महादेव रागण हरि सिंह नेगी संदीप बुटोला पार्वती रतूड़ी मधु डबराल अंजू गैरोला सोमवती पाल विशेश्वरी मनोरी शीला ध्यान सुमन देवी चंद्रमा भट्ट सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l

You may have missed

Breaking News