हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल मायाकुंड स्थित श्री मनोकामना सिद्ध श्री हनुमानपीठ मंदिर में श्री रामचरितमानस पाठ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।
1 min read
ऋषिकेश 16 अप्रैल। आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल मायाकुंड स्थित श्री मनोकामना सिद्ध श्री हनुमानपीठ मंदिर में श्री रामचरितमानस पाठ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देकर हनुमान आरती में प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि प्रभु हनुमान से हमें अनन्य प्रेम भक्ति की सीख मिलती है। जहाँ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की पूजा होती है, वहाँ हनुमान जी आकर भक्ति करते है। हमें हनुमान जी के जीवन आदर्शो पर चलते हुए प्रभु श्रीराम का रसपान करना चाहिए। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने मंदिर प्रांगण की परिक्रमा की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस मौके पर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर डॉ स्वामी रामेश्वरदास जी महाराज, माननीय मंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती शशिप्रभा जी, सुपुत्र श्री पीयूष अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा दिनेश सती, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, श्री संदीप खुराना आदि हनुमान भक्त मौजूद रहे।