अनिल बहुखंडी ने मॉडर्न तकनीकी विद्यालय वओंकारानंद तकनीकी विद्यालय में छात्रवृति घोटाले की एसआईटी से शिकायत कर, पूरे मामले पर जांच की मांग की
1 min readमुनी की रेती आरटीआई कार्यकर्ता अनिल बहुखंडी ने एस,आई,टी विभाग पुलिस मुख्यालय,देहरादून से मॉडर्न तकनीकी विद्यालय वओंकारानंद तकनीकी विद्यालय में छात्रवृति घोटाले की पत्र भेजकर शिकायत की है तथा पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग की है l
भेजे गए पत्र में पत्र में अनिल बहुखंडी ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग टिहरी से बार-बार सूचना मांगने के बावजूद भी सूचना नहीं दी जा रही है और लगातार यह कहा जा रहा है कि जांच चल रही है और सूचना नहीं दी जा सकती जबकि अनिल बहुखंडी का कहना है कि सूचना अधिकार की ‘धारा ज’ के अंतर्गत यदि किसी मामले में भ्रष्टाचार हुआ है और मामला जनहित का हो ,तो सूचना दी जा सकती है l
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल बहुखण्डी द्वारा एक सूचना छात्रवृत्ति घोटाले के संबंध में समाज कल्याण विभाग,टिहरी से मांगी गई थी जिसमें ढालावाला में चल रहे मार्डन तकनीकी विद्यालय,एवं ओकारानंद तकनीकी विद्यालय मुनि की रेती से संबंधित सूचना थी l
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि आयोग में लंबी बहस के बाद आयोग ने सूचना देने को कहा था आयोग के निर्देश के बावजूद भी लोक सूचना अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाकर सूचना को छुपाने और ना देने पर पूरा प्रयास कर रहे हैं ।अब उनका कहना है कि इस मामले में एस.आई.जांच चल रही है, इसलिये सूचना देना उचित नही है।
सूचना कार्यकर्ता अनिल बहुखंडी ने लोक सूचना अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है l
एसआईटी को लिखे पत्र में अनिल बहुखंडी ने पूछा है कि क्या इन दोनो तकनीकी विद्यालयों पर वर्तमान समय में जांच चल रही है और यदि नहीं चल रही है तो संबंधित अधिकारी जो सूचना देने मैं आनाकानी क्यों कर रहे हैं l