November 7, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने किया शहर की नालियों और भवनों का निरीक्षण।” 

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 30 जून 2025

 

अवगत है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों के साथ टिहरी गढ़वाल में भी बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया गया।

 

जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल ने रविवार शाम टिहरी शहर के अन्तर्गत नालियों के बन्द होने से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर शहर की नालियों का निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों की सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने दूरभाष से अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद टिहरी से संपर्क कर नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

 

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उन सभी मकानों का निरीक्षण किया जो ज्यादा बारिश होने पर गिरने की कगार पर है और एसडीएम टिहरी संदीप कुमार को आदेश दिए कि ऐसे परिवारों के लिए रेस्क्यू सेंटर में पूरी व्यवस्था की जाए।

 

जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मानसून सत्र के दौरान अपना मोबाईल फोन स्विच ऑफ नॉट रिचेबल न करते हुए चौबीसों घण्टे अपने मोबाईल को ऑन / एक्टिवेट स्थिति में रखने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।

 

 

You may have missed

Breaking News