September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

झूलते तारों और पेड़ों की टहनियों की करें छंटाई : डीएम

1 min read

*सूचना/पौड़ी/ 29 जून, 2025

*मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को दिये सख़्त आदेश*

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विद्युत विभाग के समस्त डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लटकती तारों, जर्जर पोलों और पेड़ों की टहनियों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री द्वारा हालिया बैठक में इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा गया था कि ऐसे असुरक्षित स्थल जनसुरक्षा के लिये खतरा हैं और ऐसे स्थानों पर तत्काल सुधारीकरण कार्य किये जाने की आवश्यकता है। हाल ही में एक संविदा कर्मी की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु भी हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून के दौरान विद्युत दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में यदि समय से कार्यवाही नहीं हुयी तो इसके लिये संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि असुरक्षित स्थलों पर पेड़ों की लॉपिंग, लटकते तारों की मरम्मत और ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभों की स्थिति की जांच कर आवश्यक प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आम जनता को विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिये स्थानीय स्तर पर अभियान चलाने के भी निर्देश दिये।

Breaking News