September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण।”

1 min read

 

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत आज 29 जून को उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 दो परीक्षा केंद्र क्रमशः राजकीय प्रताप इंटर काॅलेज, नियर दुर्गा मंदिर, बौराड़ी नई टिहरी तथा सेंट एन्थाॅनी पब्लिक स्कूल, नियर पुलिस चैकी, ढुंगीधार नई टिहरी में आयोजित की जा रही है।

 

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त परीक्षा केंद्रों में स्थानीय बच्चों के साथ ही दुरुस्त क्षेत्रों और जपनद से बाहर के लगभग 604 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दो चरण में आयोजित होनी है। जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो, सभी को सूचित किया गया है कि लॉन्च टाइम में खाने पीने के लिए ज्यादा दूर न जाएं, इसके लिए आस पास ही व्यवस्थाएं की गई हैं। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें यहीं पर आस पास ही ठहरने तथा होटल मालिकों को उनसे सामान्य चार्ज ही लेने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू है। इसके साथ ही सभी को आपदा कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर साझा करते हुए किसी भी परिस्थिति में अवगत कराने का कहा गया, ताकि सभी अपने गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंच सकें।

 

Breaking News