September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

श्रीमद्ददेवीभागत कथा एवं मां बालकुवांरी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य आयोजन समस्त ग्राम माल के वासियों के द्वारा किया जा रहा है 

1 min read

श्रीमद्ददेवीभागत कथा एवं मां बालकुवांरी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य आयोजन समस्त ग्राम माल के वासियों के द्वारा किया जा रहा है

जिसमें की उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य श्री पुरुषोत्तम जी महाराज( श्री बिंजोला जी)के मुखारविंद से कथा श्रवण करने का अवसर समस्त गांव एवं क्षेत्र वासियों को मिलेगा जिसमें की मन्दिर समिति के  गणेश कुकरेती , मंगतराम कुकरेती , बलदेव कुकरेती , ललित मोहन कुकरेती  एवं मनोज कुकरेती एवं समस्त कुकरेती परिवार ने कहा की ये वैसे तो मां बालकुवांरी पुजन हर वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष तो होता ही है पर ये शुभ अवसर लगभग 60 वर्षो से हम सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों को प्राप्त हो रहा है

कथा प्रवक्ता आचार्य पुरुषोत्तम जी महाराज जी के कहा की ये अवसर हम जीव प्राणियों के लिये बहुत ही महत्व पुर्ण हैं मां के दर्शन हर कोई जीव नहीं कर पाता है जिस पर मां बालकुवांरी की विशेष कृपा होती है वही मां का आशीर्वाद प्राप्त करता है

कथा प्रवक्ता आचार्य पुरुषोत्तम जी महाराज जी ने कहा की 31 मई को ब्राह्मणों का स्वागत एवं प्रयाश्चित पुजन होगा ओर कलश यात्रा इत्यादि होगी 1 मई से प्रात: पुजन एवं मां बालकुवांरी जी के विभिन्न अंगो का पुजन होगा और दोपहर 3 से 6 बजे तक श्रोता गण कथा श्रवण करेंगें

ओर समस्त भक्त गणों के लिय विशेष सुचना है की भैरब बाबा के परम उपासक श्री गणेश कुकरेती जी के द्वारा( नवरा) चावल भी देखा जायेगा ।

Breaking News