ऋषिकेश फोटोग्राफर एसोसिएशन ने सहयोग धनराशि के चेक स्वर्गीय संजीव के परिवार को दिए
1 min read
ऋषिकेश :युवा फोटोग्राफर संजीव सिंह की दिनांक 22 फरवरी 2022 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ,असमय हुई अपने साथी संजीव की मृत्यु पर ऋषिकेश फोटोग्राफर एसोसिएशन में अपनी गहरी संवेदनाएं तो व्यक्त की तथा स्वर्गीय संजीव के परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ,आर्थिक सहायता के रूप में एकत्र की गई धनराशि के चेक परिवार के सदस्यों को दिए l
ऋषिकेश फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा कुछ सहयोग धनराशि फोटोग्राफर परिवार द्वारा एकत्रित की गई. तथा उस राशि को आज स्वर्गीय संजीव के परिवार को दिया गया
इस अवसर पर फोटोग्राफर एसोसिएशन ग्रुप के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सैनी, विनोद कोठियाल एवं रमेश पुंडीर जयपाल व अन्य लोगो उपस्थित थे l