September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर निगम कोटद्वार व श्रीनगर में मतगणना जारी,जबकि पांच निकायों में मतगणना हुई पूरी*

1 min read

 

*संबंधित आर०ओ० ने नवनिर्वाचितो को प्रमाण पत्र किये जारी*

 

*सूचना/पौड़ी/25 जनवरी 2025:* नगर निगम कोटद्वार व श्रीनगर में मतगणना जारी है। नगर पालिका परिषद पौड़ी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने 228 मतों से जीत हासिल की। जबकि नगर पालिका परिषद दुगड्डा में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शान्ति बिष्ट ने 75 मतों से जीत हासिल की।

 

नगर पंचायत सतपुली में अध्यक्ष पद पर कॉग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र चौहान ने 471 मतों से जीत हासिल की। नगर पंचायत जौंक में अध्यक्ष पद पर कॉग्रेस प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल ने 580 मतों से जीत दर्ज की जबकि नगर पंचायत थलीसैण में अध्यक्ष पद पर कॉग्रेस प्रत्याशी बीरा देवी ने 27 मतों से जीत दर्ज की।

 

 

Breaking News