September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 76वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।

1 min read

 

 

ऋषिकेश 26 जनवरी 2025 ।

 

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 76वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। साथ ही प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी l

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्र सम्मान की भावना के साथ हमारी संप्रभुता का उत्सव मनाने का यह दिन है। लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महान प्रयासों और बलिदानों के कारण हमें गणतंत्र प्राप्त हुआ है। अनेक सेनानियों ने अपना खून पसीना एक करके हमें आजादी दिलाई और हमारे गणतंत्र का निर्माण किया।

उन्होंने कहा है कि आज का दिन हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का दिन है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के सभी शहीदों तथा आंदोलनकारियों को भी शत शत नमन करते हुए डॉ अग्रवाल ने कहा है कि इस राज्य की संकल्पना साकार करने के लिए जिन लोगों का योगदान रहा है उनका मैं सदैव ऋणी हू।

संविधान का निर्माण करने और उसे लागू करने भारत के गणराज्य की स्थापना करने के साथ ही इस देश ने वास्तव में सभी नागरिकों के बीच बराबरी का आदर्श स्थापित किया।

हमारे संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बहुत दूरदर्शी थे वे कानून का शासन और कानून द्वारा शासन के महत्व और गरिमा को भलीभांति समझते थे। वह हमारे राष्ट्र जीवन के भक्तों को समझते थे।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए कि हम अपने प्रदेश व राष्ट्र के लिए पूर्ण लगन, निष्ठा व इमानदारी के साथ कार्य कर इस प्रदेश को देश का सर्वोच्च प्रदेश बनाने के लिए संकल्प लें।

इस अवसर पर नव निर्वाचित मेयर ऋषिकेश शम्भू पासवान, ओएसडी ताजेन्द्र सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मनोज ध्यानी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, शिव कुमार गौतम, गोपाल सती, अखिलेश मित्तल, रंजीत नायर, अनिमेष बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Breaking News