September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर निकाय चुनाव परिणाम सत्ता पक्ष के लिये शुभसंकेत नही

1 min read

मुनि की रेती, आज नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद आये परिणाम सीधे सीधे बदलाव के संकेत दे रहे है जो सत्ता पक्ष के लिये चिन्तनीय ओर शुभसंकेत नही है।

इस नगर निकाय चुनाव में पूरी सरकार के मंत्री जी जान से जीत के लिये दमखम के साथ मैदान में उतारे गए यही नही इस चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा सदय भी दिन रात अपनी कार्यकर्ताओ की फ़ौज के बीच चुनाव रणनीति में दिन रात जुटे रहे।फिर वो कौन से कारण है कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार के विकास के पैमाने को जनता ने नकारने का कार्य किया है और निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत का शेहरा पहनाकर विश्वास जताया है।
मुनिकी रेती चुनाव में बिगड़ैल बोल का परिणाम ओर पूर्व पालिका में नगर के विकास का खोखला चेहरा जनता को बदलाव के लिये हथियार बना। दूसरा कारण रहा कि पहले ये सीट सामान्य पुरुष घोषित हो गयी जिसके लिये विनोद कुकरेती भाजपा ही नही बल्कि जनता की पहली पसन्द रहे परन्तु ऐसा कारण क्या हुआ कि येन वक्त पर सीट को सामान्य महिला करना पड़ा यही निर्णय भाजपा के लिये गहरा गठ्ठा साबित हुआ ओर फिर रही सही कसर इनके नासमझ लोग गलत बयानबाजी करते रहे जिसका जबाब जनता ने प्रचण्ड जीत से दे दिया है।जनता के रुझान को ना समझना भी सत्ता पक्ष की बडी भूल रही है।जनता ने नगर की बेटी, बहु, बहिन, भांजी को ही चुना है जिसका विजन स्पष्ट जनता को समर्पित है।
उल्लेखनीय है कि निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजल्वाण को 6051 मत से निर्वाचन अधिकारी ने विजयी घोषित किया।नीलम इस पालिका की पहली अध्यक्ष निर्वाचित 5 साल अपना दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

Breaking News