September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नीलम बिजलवाण ने किया जनसंपर्क, क्षेत्र के विकास के लिए साझा किया विजन**  

1 min read

मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार, श्रीमती नीलम बिजलवाण ने आज वार्ड नंबर 1 और 2 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपनी योजनाओं और विजन से अवगत कराया।

 

नीलम बिजलवाण ने कहा कि उनका उद्देश्य मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र को एक मॉडल नगर पालिका बनाना है, जिसमें हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलें।

 

इस दौरान नीलम जी ने आश्रमों और मंदिरों में भी जाकर संतों और श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की और कहा कि उनके समर्थन से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो पाएगा।

इस दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल व भारी तादाद में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे ।

 

Breaking News