नगर निकाय चुनाव – चौकाने वाले परिणाम देखने को मिल सकते है-माँ गङ्गा टीम
1 min read
मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव मुनि की रेती-ढालवाला के आगामी 23 जनवरी 2025 को होने वाले चुनाव के नतीजे 25 जनवरी को प्राप्त होंगे।परन्तु नगर क्षेत्र में लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपनी ताकत चुनाव जीतने को पूरी तरह झोंक दी है। ये भी तय है कि काँग्रेस ओर भाजपा के पास कार्यकर्ताओ की व्यापक फ़ौज है जिसके आधार पर उन्हें अपने कैडर वोट ओर जमीनी सतह पर कार्यकर्ताओं का चिन्तन मनन जीत के लिये आश्वस्त कर रहा है।वही दूसरी ओर भाजपा के लिये पूर्ण निष्ठावान पूर्व जिलापंचायत सदस्य निर्मला उनियाल को पार्टी का टिकट ना मिलने के कारण वो बागी निर्दलीय तौर पर दम खम के साथ मैदान में डटी है जिससे भाजपा के वोट बैंक में सीधे सेंधमारी लगती दिख रही है।इसके अलावा वो निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजल्वाण के समर्थकों के वोट भी जुटाने केलिए दिन रात सम्पर्क कर रही है। भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी यही की बेटी और बहू है और सामाजिक कार्यो में उनकी सहभागिता सदैव पायी गयी है।जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला राणा एकदम नई प्रत्याशी है ।काँग्रेस के पास इसके अलावा कोई विकल्प नही होने पर उन्हें मैदान में उतारा गया है। उनके लिए पूर्व विधायक ओम गोपाल, विक्रम नेगी वोट मांग रहे है।पलड़ा किसका भारी है ये तो मतदाताओं ने राज छुपा रखा है।
वही अभी नगर के मतदाता अपने पत्ते खोलते नजर नही आ रहे है कि वो इस चुनाव में किसको अपना मत देने जा रहे है ।इन तमाम कारणों से पिछले 4 दिनों से लगभग 1500 वोटरों से नगर निकाय चुनाव के बारे में टीम ने 11 वार्डो का निरीक्षण रिपोर्ट तैयार किया तो पाया कि इस बार जँहा जनता केंद्र और प्रदेश में भाजपा को देखना चाहती है किंतु नगर निकाय में उनका मत राष्ट्रीय दलों के प्रति नही बल्कि निर्दलीय को जिताने के प्रति दिख रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि बहुत जल्द भू कानून एवं मूल निवास समिति अपना समर्थन नीलम बिजल्वाण को देने वाली है पूर्व में सेवानिवृत्त कर्मचारियों , उक्रांद और अन्य कई संघठनो में अपना समर्थन देकर उन्हें विजयी बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये चुनावी गणित 25 जनवरी को किसके पक्ष में नजर आता है।सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है। आज तक का आंकलन करें तो गङ्गा नेटवर्क ने पाया कि निर्दलीय नीलम बिजल्वाण का पक्ष मजबूत दिख रहा है जिसको लगातार चुनाव तक बनाये रखना उनके समर्थकों के लिये जरूरी है।