नीलम बिजलवाण ने किया जनसंपर्क, क्षेत्र के समग्र विकास के लिए साझा किया अपना विजन
1 min read
मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार, श्रीमती नीलम बिजलवाण ने आज शिवानंद आश्रम और शत्रुघ्न मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और खारास्त्रोत क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें अपने विजन से अवगत कराया।
नीलम बिजलवाण ने कहा, “यह क्षेत्र आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सत्ता में बैठे लोग अब तक इस क्षेत्र के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। मेरा उद्देश्य है कि क्षेत्रवासियों को हर जरूरी सुविधा मुहैया कराऊं, ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर हो और समग्र विकास संभव हो सके।”
उन्होंने अपने विजन को साझा करते हुए यह भी कहा कि विकास का कोई भी कार्य तभी सफल हो सकता है जब वह लोगों की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के आधार पर किया जाए।