September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देते हुए शीघ्र पूर्ण करें: डीएम

1 min read

 

*जिलाधिकारी ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*

 

*सूचना/पौड़ी/08 जनवरी, 2025:* जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों को तत्काल गति देकर शीघ्र पूरा करें।

 

मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में हर घर जल योजना के तहत जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है उनसे प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने और समयबद्ध तरीके से लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया। लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने जल निगम कोटद्वार प्रथम, जल निगम कोटद्वार द्वितीय व जल संस्थान कोटद्वार के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 

बैठक में स्वजल प्रबंधक ने बताया कि 2590 योजनाओं के सापेक्ष 2538 योजनाएं पूर्ण हो गई हैं, जबकि 52 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। हर घर जल योजना के तहत 2933 गांवों के सापेक्ष 1702 गांव का हर घर जल का कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने अगले 10 दिन के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों को 1800 का लक्ष्य दिया है। 1251 योजनाएं थर्ड पार्टी को आवंटित की गई हैं, जिसमें 1193 योजनाओं का निरीक्षण करते हुए 1017 योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

 

बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम मो. मिशम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस.के. रॉय, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे ।

Breaking News