नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कृत्य संकल्प ,जन सेवा मेरा लक्ष्य: नीलम
1 min read
मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव मुनि की रेती -ढालवाला में अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे है। इस चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं के बीच जाकर वोट मांग रहे है।इस अवसर पर आज निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजल्वाण शीशमझाडी वार्ड नम्बर 4 में जँहा मतदाताओं से जन सम्पर्क अभियान कर समर्थन प्राप्त कर रही ओर अपना चुनावी कार्यालय का श्री गणेश किया गया इसी बीच अवसर पाकर माँ गङ्गा नेटवर्क ने मौका पाकर नीलम बिजल्वाण से साक्षात्कार कर उनसे नगर के लिये उनकी भावी योजना के लिये सवाल जबाब किये जिनका बड़ी वैवाकी के साथ उन्होंने जबाब दिया।
प्रश्न- आप मुनि की रेती में बाहरी बताए जा रहे है?
नीलम- सबसे पहले माँ गङ्गा नेटवर्क ओर उनके पाठकों को नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं ओर बधाई। आपका सवाल ओर जबाब मेरा है कि हमने उत्तराखण्ड की लड़ाई सामुहिक लड़ी है और फिर 13 जनपदों का ये छोटा सा राज्य उत्तराखण्ड का निर्माण बहुत संघर्ष के बाद हमे मिला है।मै मूल उत्तरखण्डी हूँ मेरा घर और कारोबार मुनि की रेती , ऋषिकेश में है। फिर ये कहना कि बाहरी है ये गलत ओर मूल उत्तराखण्ड की भावना को आहत करता है।मेरा ननिहाल मुनि की रेती में है।यँहा की बहू, बेटी, बहिन, भांजी, भाभी आदि हूँ।
प्रश्न- नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय लड़ने की मंशा क्या है?
नीलम-मेरा परिवार बहुत पुराना काँग्रेस से जुड़ा रहा है और मेरे पति भी काँग्रेस पार्टी से नरेंद्र नगर विधायक का चुनाव लड़ चुके है किन्तु पार्टी के प्रति ईमानदारी और समर्पण के बाद जब उन्हें सम्मान नही मिला तो ये बात मुझे नागवार लगी ।तभी से मैंने सोचा कि एक सामाजिक कार्यकर्त्ता बनकर जनता की सेवा बेहत्तर ढंग से हो सकती हैं वर्तमान निकाय चुनाव में जनता के मिल रहे समर्थन पर उन्हें निर्दलीय अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को मजबूर होना पड़ा है।इसके लिये वह लंबे समय से जनता के साथ प्रयासरत रही है।
प्रश्न-नगर चुनाव में आपकी प्राथमिकता का रोड मैप क्या है?
नीलम-जनता, जनता के लिये , जनता द्वारा प्रतिनिधि तय करती है। हमारा नगर वर्ष भर पर्यटन स्थल के रूप में पर्यटकों से आच्छादित रहता है बाबजूद इसके सड़कों की घटिया हालत, नगर में अतिक्रमण की बाढ़, पार्किंग व्यवस्था की हालत दयनीय, सरकारी देयकों के लिये स्थानीय जनता को ईधर उधर भागना पड़ता है, पुस्तकालय, महिलाओं के लिये योजनाओं का अभाव, पानी, बिजली और फुटपाथ आदि की व्यवस्था जनता को उपलब्ध कराना उनका वादा है।
प्रश्न- आप अपने जीत के प्रति कितने आश्वस्त है?
नीलम-जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन, युवाओं और महिलाओं का समूह घर घर जाकर मेरे पक्ष में वोट मांग रहा है।इसके अलावा प्रदेश के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन, यू के ड़ी सहित माँ भद्रकाली रामलीला समिति सहित अन्य कई संगठन खुले तौर पर मुझे आश्रीवाद दे चुके है।
प्रश्न- आप मतदाताओं को कुछ सन्देश देना चाहती है?
नीलम- मेरी इस चुनाव में सैध्दांतिक लड़ाई है जो जनता के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है 23 जनवरी के दिन चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगानी है अपनी बहू, बेटी, भांजी, भाभी ओर बहिन को विजयी बनना है। समय का अभाव है इसलिये अभी जनता के बीच जाना है।आप सभी का आभार व्यक्त करती हूँ।वादा करती हूँ कि फिर आपसे दुबारा साक्षात्कार देने के लिये मौजूद रहूँगी।