September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वर्गीय श्री इन्द्रमणि बडोनी  की जयंती पर श्री गंगा गौ सेवा समिति द्वारा माँ गंगा की दैनिक आरती से पूर्व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

1 min read

आज दिनांक 24.12.2024 को स्वर्गीय श्री इन्द्रमणि बडोनी  की जयंती पर श्री गंगा गौ सेवा समिति मुनिकीरेती द्वारा माँ गंगा की दैनिक आरती से पूर्व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य लोगों एवं माँ गंगा मे आये हुए श्रद्धालुओं ने स्वर्गीय श्री इन्द्रमणि बडोनी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। सर्व प्रथम इन्द्रमणि बडोनी पार्क में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ उनकी मूर्ति पर पुष्प हार पहनाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात गंगा तट पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि स्वर्गीय बडोनी जी ने इस देवभूमि उत्तराखंड के लिए लंबा संघर्ष किया यहाँ की लोक संस्कृति लोक परम्परा को पूरे विश्व स्तर पर पहुँचानें के लिए एवं उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए उनके संघर्ष को भूला नहीं जा सकता उन्होंने पूरे देश के अन्दर एक जन चेतना फैलाई उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए उन्होंने अनेकों पद यात्राएं की अनेकों आन्दोलनों का नेतृत्व किया उन्होंने कहा कि उनके योगदान को शब्दों में नहीं कहा जा सकता एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने पूरे भारत वर्ष में उत्तराखंड की संस्कृति को पहुँचानें का काम किया आचार्य सुभाष चन्द्र डोभाल के संचालन में चल रहे इस कार्यक्रम में गढभूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आशा राम व्यास जी महासचिव विशालमणि पैन्यूली, कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्नल अनिल गुरुंग, कर्नल विवेक गुरुंग, शिक्षाविद् अशोक क्रेजी, सुनील कपरुवान, मनन द्विवेदी, जगदीश उनियाल ,विनोद बडथ्वाल, श्रीमती मधुलिका द्विवेदी सहित बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे श्रंद्धाजलि सभा के पश्चात माँ गंगा की दैनिक होने वाली आरती स्वर्गीय श्री इन्द्रमणि बडोनी को समर्पित की गई और माँ गंगा के श्री चरणों में महान पुरोधा स्वर्गीय बडोनी जी के लिए प्रार्थना की गई ।

Breaking News