September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश में 21 जनवरी को 725वीं श्री रामानंद जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी 

1 min read

 

-इस वर्ष रामानंद जयंती सनातन धर्म को समर्पित रहेगी- महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास

 

ऋषिकेश 15 दिसंबर। विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश द्वारा आगामी 21 जनवरी को ऋषिकेश में 725 वीं श्री रामानंद जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

यह निर्णय शीशम झाड़ी स्थित स्वामीनारायण आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास की अध्यक्षता व डॉक्टर स्वामीनारायण दास के संचालन में

आयोजित संतों की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने कहा कि इस वर्ष रामानंद जयंती तमाम सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के प्रति समर्पित रहेगी, उन्होंने कहा कि रामानंद जी का मुख्य उद्देश्य ही सनातन धर्म के प्रति सभी लोगों को एकजुट करना था, उनका मानना था कि जात-पात को पूछे ना कोई जो हरि को भजे तो हरि का होई, जिन्होंने हमेशा सभी धर्म के साथ जात पात के लोगों को एकजुट किये जाने के लिए संघर्ष किया है। इसलिए इस वर्ष नगर में निकलने वाली रामानंद जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा सनातन धर्म के लोगों के प्रति समर्पित रहेगी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को निकलने वाली रामानंद जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा मायाकुंड स्थित रामानंद आश्रम से प्रारंभ होकर मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर, निर्मल आश्रम, सुभाष चौक, मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार मार्ग, तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड से वापस हरिद्वार रोड, लक्ष्मण झूला रोड एवं क्षेत्र रोड ,भरत मंदिर से होते हुए सुभाष चौक से वापस रामानंद संत आश्रम मायाकुंड में पहुंचकर समाप्त होगी इस दौरान संतो के प्रवचन भी आयोजित किए जाएंगे। शोभा यात्रा में इस वर्ष उत्तराखंड के सभी वाद्य यंत्र और स्थानीय पुरातन बैंड बाजे भी साथ में चलेंगे।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास, महाराज डा स्वामीनारायण, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास,महंत बलवीर सिंह, मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज , भारत भूषण दास सुदर्शनाचार्य दामोदरदास महंत सीताराम दास देवी उपासक अजय बिजलवान सुमित करण, हरि शरण दास, सहित अन्य संत भी मौजूद थे ।

Breaking News