September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीत नगर रायवाला में 2 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से एक नलकूप, एक जलाशय तथा पाइपलाइन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। 

1 min read

 

 

रायवाला 14 दिसम्बर 2024 ।

 

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीत नगर रायवाला में 2 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से एक नलकूप, एक जलाशय तथा पाइपलाइन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

 

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से प्रतीत नगर की जनता के लिए एक नलकूप तथा एक जलाशय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4.8 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से करीब 350 परिवार लाभान्वित होंगे।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सड़क, पानी और बिजली जिस क्षेत्र में होती है, उनकी गिनती विकासशील क्षेत्र में होती है। उन्होंने कहा कि प्रतीत नगर में लंबे समय से यह मांग उठ रही थी। मगर, भूमि उपलब्ध न होने के कारण निर्माण कार्य में देरी लगी।

 

इस अवसर पर प्रशासक अंजना चौहान, बबिता कमल कुमार, लक्ष्मी गुरुंग, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेन्द्र पाल, सहायक अभियंता कमलेश पंत, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा सागर गिरी, राजेश जुगलान, दिव्या बेलवाल, कमल कुमार, अनिता राणा गीता देवी आदि उपस्थित रहे।

Breaking News