September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

एम आई टी ढालवाला में बी.एड. के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को दी विदाई, 

1 min read

 

*एम आई टी ढालवाला में बी. एड. छात्रों का विदाई समारोह

विदाई समारोह *चॉक एण्ड चार्म* का आयोजन ।

समारोह का आयोजन बी. एड. विभाग के जूनियर छात्रों द्वारा किया गया ।

विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान निदेशक श्री रवि जुयाल और विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति जुयाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया, संस्थान निदेशक ने अपने संबोधन में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,एम आई टी निरन्तर राष्ट्र निर्माण हेतु राष्ट्र सेवा में आदर्श शिक्षक तैयार कर रहा है, इसी क्रम में आज भी शिक्षकों का एक बैच संस्थान द्वारा राष्ट्र निर्माण हेतु समर्पित किया गया है,जो सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य के विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण के साथ साथ सम्पूर्ण राष्ट्र में अपनी सेवाएं देकर संस्थान का नाम रोशन करेंगे, इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो ज्योति जुयाल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए लिए शुभकामनाएं दी,

समारोह में छात्रों द्वारा उत्तराखण्ड एवं राष्ट्रीय लोक संस्कृति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, तथा प्रशंसनीय प्रस्तुति देने वाले छात्रों को संस्थान निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया,समारोह के आयोजक मंडल द्वारा सीनियर छात्रों में साक्षी एवम राहुल चौहान को मिस एवं मिस्टर फेयरवैल का ताज पहनाया गया साथ ही जूनियर छात्रों में मीना मेहर को मिस फ्रेशर और रितिक को मिस्टर फ्रेशर चुना गया, मंच संचालन मैत्रेयी और नूतन जोशी द्वारा किया गया । इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारीगण और बी.एड. विभाग के सभी छात्र उपस्थित रहे ।

Breaking News