September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

रामलीला आयोजन से पूर्व भब्यकलश यात्रा एवं हनुमत ध्वज पूजन दिनांक 29 नवंबर 2024

1 min read

 

14 बीघा मुनि की रेती में 2 नवंबर से होने वाली गढ़वाली लोक संस्कृति पर आधारित रामलीला का आज कलश यात्रा के बाद हनुमत ध्वज पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ

सबसे पहले आयोजकों द्वारा मां गंगा की पूजा की गई और कलशो में जल भरकु सुरकंडा देवी दरबार के उपासक महाराज श्री अजय बिजल्वाण जी के नेतृत्व में कलशों का अभिषेक और पूजन किया गया वहां पर सुरकंडा देवी भद्रकाली की पूजा के बाद शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर की विभिन्न संकीर्तन मंडली रामलीला के आयोजक एवं स्थानीय नगर वासी शामिल थे यात्रा सुरकंडा देवी दरबार से होते हुए 14 बीघा ढाल वाला 14 बीघा राजीव ग्राम होते हुए आयोजन स्थल नया चंद्रभागा के किनारे रामलीला मैदान पर पहुंची जहां पंडित महेश उनियाल जी के मार्गदर्शन में हनुमतध्वज का पूजन हुआ उसके बाद समिति के अध्यक्ष श्री राजपाल पदाधिकारी श्री अनिल राणा प्रमोद पुंडीर, सुधीर सिंह रावत, डॉक्टर मनीष भट्ट,श्री रमा बल्लभ भट्ट महीपाल बिष्ट‌, सुरेंद्र भंडारी ने ध्वज का आरोहण क्या उसके बाद संगीत मय सुंदरकांड का पाठ किया गया सांय कालीन आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया

यह सांस्कृतिक परंपरा की रामलीला 2 नवंबर से और 11 नवंबर चलेगी इस अवसर पर श्री आर के पोखरियाल रमेश पुंडीर राकेश राणा समाजसेविका श्रीमती नीलम विजल्वाण श्रीमती उर्मिला, श्रीमती विनीता और श्रीमती राणा सहित कई लोग उपस्थित थे

Breaking News