एक क्रेटा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
1 min readआज दिनांक 20-10-2024 समय 12.30 am को एक क्रेटा UK09 6669 जो बुडोगी से केमसारी की आते समय केमसारी कब्रिस्तान के पास सड़क से 150 mtr नीचे जा गिरा। वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे, जो घायल हुए। घयलो को 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल बौराडी ले जाया गया।
घायल व्यक्तियो के नाम
_—-_———————-
1. रोहित घई पुत्र सुरेंद्र घई, उम्र 29 वर्ष, निवासी टीनशेड , कैमसारी, टिहरी ( बोराड़ी मे MDH की एजेंसी)
2. प्रशांत कुमार पुत्र अरुण कुमार, उम्र 26 वर्ष, बोराड़ी नई टिहरी ,