September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया

1 min read

आज भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान नगर निगम सभागार ऋषिकेश में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई l जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संगठन महामंत्री अजय कुमार जी उपस्थित रहे l

इस अवसर पर संगठन महामंत्री  द्वारा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया गया l उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को अब प्राथमिक सदस्य बनाने के साथ-साथ सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य भी आरंभ करना है और अधिक से अधिक प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करना है l उन्होंने बताया कि पूरे देश में उत्तराखंड के संगठन को एक आदर्श संगठन के रूप में जाना जाता है इसलिए जो व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देता है उसको भी भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रेरित करना है l उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय जी के एक वक्तव्य का उदाहरण देते हुए कहा कि “जो आज हमारा विरोधी है वह कल हमारा समर्थक होना चाहिए” l उन्होंने बताया कि सक्रिय सदस्यता बनाने का उद्देश्य यह है कि यह अभियान उन लोगों को एक मौका देता है जो अपने आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी बनने का सपना देखते हैं और एक मौके की तलाश में है l

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, सह प्रभारी नलिन भट्ट, निवर्तमान महापौर अनीता ममगई, सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला संयोजक दिगंबर सिंह नेगी, महामंत्री दीपक धमीजा, सदस्यता अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी , सह संयोजक राजकुमार राज एवं गणेश रावत, जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली, राहुल अग्रवाल, करण बोहरा, संपूर्ण सिंह रावत, प्रतीक कालिया, सुमित पवार, दिनेश पयाल, सुरेंद्र सिंह सुमन, सरोज डिमरी, आशीष जोशी ,संदीप गुप्ता, प्रशांत खरोला, बृजेश शर्मा, जयंत शर्मा, विनोद भट्ट, पुष्पा प्रजापति, निर्मला उनियाल, रोमा सहगल, माधवी गुप्ता, हिमानी कौशिक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Breaking News