September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कुंजापुरी मेले में रजनीकांत सेमवाल, श्वेता मेहरा, मंजू नौटियाल के गीतों ने बांधा समा।‘‘

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 09 अक्टूबर, 2024

‘‘राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नायब तहसीलदार प्रदीप कण्डारी रहे प्रथम।‘

 

नरेंद्रनगर में संचालित आठ दिवसीय श्री कुंजापुरी पर्यटन एंव विकास मेले के सातवें दिन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता, मेहन्दी, रंगोली प्रतियोगिता, बेबी शो, म्यूजिकल चैयर रेस, चम्मच, बोरा रेस, जलेबी रेस, रस्साकसी रेस आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। बुधवार को रा.इ.का. मैदान नरेन्द्रनगर में पुरूष वर्ग में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नायब तहसीलदार प्रदीप कण्डारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान उत्तम सिंह रावत तथा तृतीय स्थान कोषाधिकारी कैलाश चन्द्र आर्य ने प्राप्त किया।

 

वहीं मेले के छठवें दिन मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक रजनीकांत सेमवाल, मंजू नौटियाल, पूनम सती, श्वेता मेहरा और अमरदीप नेगी के गीतों की धूम रही। मेले में बॉलीवुड गायक, कॉमेडियन, उत्तराखंड के लोक गायकों की प्रस्तुति मेला संध्या में आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। मंगलवार रात को सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक रजनीकांत सेमवाल ने गंगा अवतरण पर तेरा जलसा निराला, मां चंडिका भवानी, दयारा झुमैली, हे रमिए, टिकुलिया मामा की मनोरंजक प्रस्तुतियांे ने समां बांध दिया। गढ़वाली लोकगायिका मंजू नौटियाल के सुरतू मामा की हार्टबीट, हे ब्वै मेरा कमरा पीड़ा सहित अन्य गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूनम सती ने देवी कुंजापुरी मैया और जुगलबंदी में पोस्तु का झूमा मेरी भाग्यानी बौ, मेरी सुनीता रेश्मी बांद पर शानदार नृत्य किया। साथ ही अमरदीप नेगी, सैंडी गुसाईं, अंकित सेनवाल, रवि शाह, शैलेंद्र पटवाल, सचिन सजवाण ने भी साथी कलाकारों का भरपूर साथ दिया। श्वेता माहरा ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति लेकर दर्शकों को रोमांचित कर डाला।

 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि श्री कुंजापुरी मेले को देखने के लिए रिकार्ड संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंजापुरी मेला अब प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ब्रांड बन गया है। इस अवसर पर उनके द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। मंच का संचालन दल प्रबंधक प्रशांत गगोडिया और गोविंद नेगी ने किया।

 

इस अवसर पर मेला सचिव/एसडीएम डीएस नेगी सहित राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, विनोद गंगोटी एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

 

Breaking News