September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कजाकिस्तान में तीर्थनगरी के बेटे ध्रुव गुप्ता के गोल्ड जीतने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें शॉल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

1 min read

 

 

ऋषिकेश 06 अक्टूबर 2024 ।

 

कजाकिस्तान में तीर्थनगरी के बेटे ध्रुव गुप्ता के गोल्ड जीतने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें शॉल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान ध्रुप के परिजन भी उपस्थित रहे।

 

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के जरिये ध्रुव गुप्ता को सम्मानित किया गया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि कजाकिस्तान में आयोजित एनपीए पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश के गंगापुरम निवासी ध्रुव गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीतकर वैश्विक मंच पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व से आए खिलाडियों के बीच उत्तराखंड के सितारे ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित करते हुए स्वर्णिम मुकाम हासिल किया। वहीं, ध्रुव गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय परिवार व गुरुजनों को दिया।

 

इस अवसर पर ध्रुव की माता ऋतु गुप्ता, पिता अनिल गुप्ता, स्थानीय नागरिक एकांत गोयल, बृजमोहन मनोडी आदि उपस्थित रहे।

Breaking News