September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

तीर्थनगरी की पौराणिक रामलीला का मंत्री डॉ अग्रवाल ने किया विधिवत शुभारंभ*

1 min read

 

 

*रामलीला हमें हर रिश्ते को पवित्रता के साथ निभाने की देती है सीख: अग्रवाल*

*सुभाष बनखंडी श्रीरामलीला कमेटी में टीन शेड निर्माण के लिए मंत्री ने दी 05 लाख की विधायक निधि*

*अतिथियों ने रामलीला के सुंदर आयोजन के लिए आयोजकों को दी बधाई*

 

*ऋषिकेश 03 अक्टूबर 2024*

 

वर्ष 1955 से स्थापित तीर्थनगरी की सबसे पौराणिक सुभाष बनखंडी श्री रामलीला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने रामलीला में तीन शेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। इस दौरान रामलीला के सुंदर आयोजन के लिए डॉ अग्रवाल ने कमेटी पदाधिकारियों को बधाई दी। प्रथम दिन श्री गणेश वंदना, मां शैलपुत्री की आराधना, नारद मोह की लीला दिखाई गई।

 

बनखंडी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे जीवन और सनातन संस्कृति के आधार है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर जीवन की मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। कहा कि रामलीला हमें हर रिश्ते को पवित्रता के साथ निभाने की सीख देती है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के सभी आयोजकों को बधाई दी और रामलीला मंचन की सफलता की कामना की।

 

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण ने कहा कि भगवान श्री राम की लीला हमें सद्दमार्ग पर चलने को प्रेरित करती है। भगवान श्री राम की लीला असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। कहा कि पारिवारिक जनों को मजबूत करने के लिए रामलीला जैसे आयोजन बहुत जरूरी है।

 

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद पाल, पूर्व राज्यमंत्री सन्दीप गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण, ओबीसी मोर्चा सदस्य सतीश पाल, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, लता तिवाड़ी, सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारछा, रमेश कोठियाल, दीपक बिष्ट, दीपक जोशी, हुकुम सिंह, रोहताश पाल, मनमीत कुमार, बाली पाल, अशोक मौर्या, महेंद्र कुमार, ललित शर्मा, मनोज गर्ग, सुभाष पाल, संजय शर्मा, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, पवन पाल आदि राम भक्त मौजूद रहे।

Breaking News