क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 14 आदिवासियों को विभिन्न राशियों का चेक प्रदान किया।
1 min read
28 सितंबर 2024।
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 14 आदिवासियों को विभिन्न राशियों का चेक प्रदान किया। इस दौरान दा. अग्रवाल ने कहा कि आपदा हो या संकट की कोई भी घड़ी हो। सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है, आपदा हो या दुख की घड़ी हो। सरकार का उद्देश्य अंतिम चरण में बैठे व्यक्ति तक को अंतिम रूप देना और उसका लाभ देना है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि जनता का आशीर्वाद चौथी बार ब्रांडों के पद पर चुनकर आया है। जनता की समस्या का समाधान करना उनके दावों में से एक है। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा की जनसंख्या ही मेरा परिवार है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि अपनी विधानसभा का स्वरूप परिवार के साथ हमेशा कायम रहता है। किसी भी सूरत में विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होगा।
इस अवसर पर चौधरी सुशीला कोठियाल, मंडल अध्यक्ष सुमित्रा कोठियाल, विजेंद्र मोंगा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, संजीव पाल आदि उपस्थित रहे।