सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने एक शोक सभा संगठन की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मधु सैन के आकस्मिक निधन पर आयोजित की
1 min read**सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की एक शोक सभा संगठन की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सैन मधु जी का आकस्मिक निधन हो गया। धार्मिक आत्मा की शांति के लिए संगठन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। क्षति हुई है लेबल के साथ अप्रभावी होने के कारण।पूरा संगठन इस दु:ख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के लिए खड़ा है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि शोक परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।शोक व्यक्त करने वालों में वीरेंद्र सिंह कृषाली शूरवीरसिंह चौहान, जबर सिंह कृष्णा, भगवती प्रसाद उनियाल, वी.पी.कांडवाल, शिव गोपाल उनियाल, विजेंद्रसिंह रावत, कुँवर सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह भंडारी, जोतसिंह सुरियाल, कृष्णकुमार वर्मा, शीलारतूडी, प्रेमवती पांडे, अंजना बड़ोनी, श्यामा रवीन्द्र सिंह ,गीता शर्मा प्रेम,बहादुर थापा,भास्कर पैनुल्ली,विशाल मणि पैनुल्ली,धर्म सिंह रावत,मूर्ति सिंह नेगी,जोत सिंह रावत, प्रतापसिंह रावत आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।*