पेन्शनर्स संगठन ने पेन्शनरों को ओ.पी.डी. व पैथालॉजी जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की
1 min read
सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन बालावाला शाखा की मासिक बठक संगठन के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र कुमार सेमवाल की अध्यक्षता एवं पार्वती जोशी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विरेद्र सिंह कृषाली,प्रदेश सम्प्रेक्षक मोहन सिंह रावत,प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने बैठक को संबोधित किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विरेद्र सिंह कृषाली ने सरकार/शासन से पेन्शनरों को ओ.पी.डी. व पैथालॉजी जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की तथा यह भी मांग की कि जिस मुख्यालय पर पेन्शनर निवासरत है उसी मुख्यालय पर स्थित कोषाधिकारी को ऐसे पेन्शनरों का आहरण वितरण अधिकारी नियुक्त किए जाने सम्बन्धी शासनादेश निर्गत किये जाने के साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों की धनराशि के सत्यापन एवं भुगतान की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु संगठन द्वारा मांग की गई।
उन्होंने सरकार से कम्युटेड पेंशन योजना से एक मुश्त भुगतान की वसूली घटती ब्याज दरों को देखते हुए 15 वर्ष की जगह 10 वर्ष 8 माह करने की मांग की।
आज की बैठक में 5 नये सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करने par उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में राजेंद्र सेमवाल, लाभसिंह डोगरा,दिनेश कुमार कुमेडी,भगवान सिंह चौहान,सावित्री उपाध्याय आदि सहित 35 पेंशनर्स उपस्थित थे।*