September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर कांग्रेस द्वारा होनहार खिलाड़ी प्रणय पांथरी को वैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने पर सम्मानित किया गया ।

1 min read

आज दिनांक 20 सितंबर को नगर कांग्रेस मुनि की रेती ढालवाला द्वारा ढालवाला के होनहार खिलाड़ी प्रणय पांथरी पुत्र श्री संतोष पांथरी को वैट लिफ्टिंग में कजाकिस्तान में NPA multi sports ferderation द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार में गोल्ड मैडल मिलने सम्मानित किया गया ।।

जिस पर महावीर खरोला ने कहा कि प्रणय पांथरी की मेहनत एवं लगन का नतीजा है।में क्षेत्र के सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि सभी युवा नशे से दूर रहकर अपना एक खेल के प्रति रुचि रखे ।और आगे बढ़ने का संकल्प लें।।

सम्मानित करने वालों में महावीर खरोला दिनेश व्यास अभिषेक भट्ट दिनेश सकलानी विनोद सकलानी अजय रमोला अनिल रावत प्रमिला विजलवान सोनू चौहान आदि शामिल थे ।

Breaking News