अंकिता भंडारी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में कैंडल जलाकर अंकिता भंडारी को मातृशक्ति ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
1 min read
आज अंकिता भंडारी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्री देव सुमन पार्क ढालवाला में नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में कैंडल जलाकर अंकिता भंडारी को ढालवाला की मातृशक्ति ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इस अवसर पर नीलम बिजल्वाण ने का कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या कांड हुए दो वर्ष हो गए हैं और सरकार अभी तक गुनहगारों को सजा देने में नाकाम रहे, पश्चिम बंगाल में डॉक्टर मोमिता के साथ जो दरिंदगी हुई सरकार उक्त प्रकरण की सीबीआई की जांच करवा रही है जो की स्वागत योग्य काम है हम भी माननीय मुख्यमंत्री से अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हैं, और दोषियों को अभिलंब कम से कम फांसी की सजा की मांग करते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्रीमती सरस्वती जोशी,
श्रीमती पदमा सेमवाल, श्रीमती ज्योति उनियाल,किरन पैन्यूली, श्रीमती बृहस्पति देवी, श्रीमति सुमन नैथानी, कविता बहुगुणा , उर्मिला ममगाईं, उर्मिला बिष्ट, अनीता पैन्यूली, विनीता डोभाल, आदि दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।