भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश के विभिन्न बूथो पर संगठन पर्व सदस्यता अभियान चलाया गया l
1 min read
आज 15 /9 /2024 को भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश के विभिन्न बूथो पर संगठन पर्व सदस्यता अभियान चलाया गया l जिसमें ऋषिकेश जिला प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी की गरिमामई उपस्थिति रही l
सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज श्यामपुर मंडल के भल्ला फार्म में बूथ नंबर 134, ऋषिकेश मंडल के बूथ नंबर 14, डोईवाला के बूथ नंबर 77 एवं बालावाला के बूथ नंबर 36 में श्रीमती सैनी के द्वारा प्रवास किया गया एवं अनेकों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई l
इस अवसर पर श्रीमती सैनी ने कहा कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत हम लोग विभिन्न बूथो में प्रवास कर रहे हैं एवं अनेकों अनेक कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैंl क्योंकि बूथ मजबूत होगा तो हमारी पार्टी मजबूत होगी l इसलिए प्रत्येक बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वह अपने बूथ पर घर घर जाकर के जनता से संपर्क करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाये I
इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा , राजेंद्र तड़ीयाल, जिला मंत्री एवं सदस्यता अभियान के सहसंयोजक गणेश सिंह रावत एवं उषा कोठारी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ,अनीता तिवारी, रमन रागढ़, नरेंद्र रावत, रेखा धमंदा, अनूप डोभाल, रविंद्र रमोला, चंदेश्वर यादव ,आदि कार्यकर्ता विभिन्न बूथो पर उपस्थित रहे l