September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

एम्स,ऋषिकेश में इंडियन सोसायटी ऑफ पेन क्लिनिशियन के आईएसपीसीसीओएन (ISPCCON 2024 ) कांफ्रेंस का विधिवत आगाज हो गया।

1 min read

 

एम्स,ऋषिकेश में इंडियन सोसायटी ऑफ पेन क्लिनिशियन के आईएसपीसीसीओएन (ISPCCON 2024 ) कांफ्रेंस का विधिवत आगाज हो गया। कांफ्रेंस में देश-विदेश से जुटे पेन विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में दर्द निवारण की आधुनिकतम तकनीक पर मंथन करेंगे।

एम्स के मुख्य सभागार में अति विशिष्ट अतिथि संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, विशिष्ट अतिथि डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल, प्रो. एसके हांडू, प्रो. प्रशांत पाटिल, सोसायटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुजीत गौतम, नवमनोनीत अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वाईएस पयाल व आयोजन सचिव डॉ. अजीत कुमार ने तीन दिवसीय कांफ्रेंस का संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नेशनल मेडिकल काउंसिल एनएमसी नई दिल्ली के चेयरमैन डॉ. बीएन गंगाधर ने सोसायटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की सराहना की और उम्मीद जताई कि कांफ्रेंस में विशेषज्ञों द्वारा की जाने वाली चर्चा परिचर्चा से चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन एवं दर्द से ग्रसित मरीजों के दर्द निवारण में कारगर साबित होगी। साथ ही शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले पेन के निवारण में ग्रसित मरीजों को कम दाम में आधुनिक तकनीक का लाभ मिल सकेगा।

कांफ्रेंस की अति विशिष्ट अतिथि एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि पेन अत्यधिक पीड़ादायक होता है, ऐसे में यदि किसी मरीज की लंबे अरसे से चले आ रहे क्रोनिक पेन की दुश्वारियों का निवारण कर दिया जाए तो चिकित्सक का यह प्रयास मरीज के लिए अत्यधिक लाभकारी व सुकून देने वाला होता है।

कांफ्रेंस में देश-विदेश से जुटे पेन विशेषज्ञों ने शरीर के विभिन्न भागों में होने वाले दर्द व इसके लिए वर्तमान में उपलब्ध आधुनिक तकनीक व संसाधनों पर चर्चा की। बताया गया कि वर्तमान में शरीर के जटिलतम हिस्सों में होने वाले दर्द के समाधान के लिए कई आधुनिकतम तकनीक के दर्द निवारक अत्यधिक कम दामों पर उपलब्ध हैं जिन्हें अपनाकर मरीज को लंबे अरसे से होने वाली दर्द की समस्या का स्थायी समाधान मिल सकता है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वाईएस पयाल व आयोजन सचिव डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि कांफ्रेंस में विभिन्न मेडिकल संस्थानों से आए पेन विशेषज्ञ अलग अलग सत्रों में व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन चिकित्सकों व मरीजों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा।

इस अवसर पर विभाग के फैकल्टी सदस्य डॉ. प्रवीन तलवार, डॉ. रूमा कटोरिया, डॉ. प्रिंयका गुप्ता, डॉ. मृदुल धर, सोसायटी के संयुक्त सचिव डॉ. संदीप कूबा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीके मोहन आदि मौजूद थे।

 

इंसेट

आयोजन समिति के सचिव डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि कांफ्रेंस के प्रथम दिवस इंडियन सोसायटी ऑफ पेन क्लिनिशियन की ओर से गोरखपुर एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि शंकर शर्मा को प्रोफेसर बीरेंद्र रस्तोगी यंग फिजिशियन पेन अवार्ड से नवाजा गया है। समारोह में एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने डॉ. रवि शंकर शर्मा को सोसायटी की ओर से यंग पेन फिजिशियन अवार्ड के तहत मेडल प्रदान किया।

You may have missed

Breaking News