जखनियाली के भानु प्रसाद 50 वर्ष। नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष। विपिन पुत्र 28 वर्ष। बताया जा रहा है कि मिसिंग हैं। पुत्र घायल, माता पिता मृतक
1 min readविपिन उम्र लगभग 30 वर्ष जिसे सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण रात 2 बजे पिलखी से एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से मरीज को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को डीएच बौराड़ी में लाया गया है।