September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

एम आई टी संस्थान में “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन

1 min read

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्थान परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ज्ञात है कि भारत सरकार के प्रयासों से 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्द्ध वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग से मनुष्य को दीर्घायु भी मिलती है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

जिसके तहत प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण विश्व योग कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है, भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और एन सी टी ई के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष योग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, एम आई टी संस्थान की आई क्यू एक सी के तत्वाधान में प्रातः कालीन सभा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के प्रथम सत्र में योग विषय के महत्व पर चर्चा करते हुए संस्थान के निदेशक श्री रवि जुयाल ने बताया कि योग न केवल मानव अपितु पृथ्वी के प्रत्येक जीव के जीवन का अभिन्न अंग है। अंग है,भारत के योगी मुनियों ने विश्व में योग को स्थापित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है,आज विश्व के प्रत्येक राष्ट्र ने योग की महत्ता को स्वीकार किया है, कोविड जैसी महामारी के बाद योग की महत्ता और अधिक विश्वव्यापी हो गई है योग केवल मानव जीवन को स्वस्थ्य ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जीवन और सृष्टि के मध्य संतुलन भी स्थापित करता है।

योग कार्यक्रम के दूसरे सत्र में योगाचार्य नीरज रायल द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों और विशेषज्ञों को योगाभ्यास कराया गया, जिसमें विभिन्न योगासन किए गए, सभी विद्यार्थियों और विशेषज्ञों द्वारा योग अभ्यास किया गया, कार्यक्रम के अंत में संस्थान परिसर में उपस्थित सभी साधकों को योग को अपनी दैनिक योजना बनाने के लिए प्रेरित किया गया। जीवन चर्या में शामिल करने की शपथ उठाई गई। अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का योगदान रहा, इस अवसर पर संस्थान परिसर के सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News