बिल लाओ, ईनाम पाओ“ (BLIP) योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह ईनामों की घोषणा की जाती है,
1 min readराज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा “बिल लाओ, ईनाम पाओ“ (BLIP) योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह ईनामों की घोषणा की जाती है, जिसमें लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को चयनित करते हुए मोबाईल फोन, स्मार्ट वॉच व ईयर पॉड के ईनाम घोषित किये जाते हैं। योजना के अन्तर्गत *लकी ड्रा में माह दिसम्बर 2023, जनवरी 2024 एवं माह फरवरी 2024 के विजेताओं को वित्त मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 14.06.2024 को शाम 04ः00 बजे राज्य कर कार्यालय भवन ऋषिकेश* में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।