तहसील नैनवाग के नवनिर्मित कृषक सामुदायिक केन्द्र का लोकापर्ण दिनांक 14 जून 2024 को प्रदेश के मा. कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम विकास विभाग मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा किया जायेगा ।
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 07 जून, 2024
ग्राम पंचायत भटवाड़ी, पट्टी ईडवाल्स्यू तहसील नैनवाग के नवनिर्मित कृषक सामुदायिक केन्द्र का लोकापर्ण दिनांक 14 जून 2024 को प्रदेश के मा. कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम विकास विभाग मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा किया जायेगा । इस आशय की जानकारी सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने दी । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 14 जून 2024 को ग्राम पंचायत भटवाड़ी, तहसील नैनवाग में बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये कि शिविर में अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टाल लगा कर सरकार द्वारा जनहित में संचालित जन कल्याणकारी योजना का प्रचार प्रसार कर आम जन को इसका लाभ पहुंचायें ।