एम आई टी बी एड के छात्रों द्वारा प्रतिवर्ष समाज के निचले स्तर के बालकों के उत्थान हेतु साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,जिस से समाज के वंचित वर्ग लाभान्वित हो सके ।
1 min read
एम आई टी ढालवाला के बी एड. छात्रों द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक कार्यक्रम की सप्तम और अंतिम दिवस की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को प्रार्थना करने के पश्चात उन्हें योग तथा आसन करवाए गए इसके साथ ही उन्हे योग तथा आसन से संबंधित जानकारियां भी दी गई कि किस प्रकार योग और आसान हमारे लिए लाभदायक है प्रार्थना सभा की समाप्ति के पश्चात उन्हें स्वच्छता से संबंधी जानकारी भी दी गई। तथा शारीरिक एवं सामाजिक स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया , और संतुलित आहार से जुड़े तथ्यों की जानकारी दी गई आज सभी बच्चों को खाने में फल, भोजन और अध्ययन हेतु शैक्षिक सामग्री वितरित की गई । इन सब गतिविधियों के पश्चात विद्यार्थियों को वेस्ट अखबार से क्राफ्ट बनाना सिखाया गया उन्हें क्राफ्ट बनाने के साथ यह भी बताया या की किस प्रकार वह क्राफ्ट का सामान बना कर उसका उपयोग अपने दैनिक जीवन तथा अपने व्यावसायिक जीवन के लिए भी कर सकते हैं । सप्ताह भर चले सामुदायिक कार्यक्रम के आज अन्तिम दिन समापन अवसर पर छात्रों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । एम आई टी बी एड के छात्रों द्वारा प्रतिवर्ष समाज के निचले स्तर के बालकों के उत्थान हेतु साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,जिस से समाज के वंचित वर्ग लाभान्वित हो सके ।
इस अवसर पर श्री राजेश सिंह, डा रितेश जोशी,शिल्पी कुकरेजा, रवि कुमार एवं तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।