गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 की निर्विरोध अध्यक्ष बनी दीपा देवी ।
1 min read
गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड श्रीनगर गढ़वाल की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन उप जिलाधिकारी,/ निर्वाचन अधिकारी दुग्ध संघ श्रीनगर गढ़वाल द्वारा संपन्न कराया गया ।
गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ हेतु अध्यक्ष पद पर एकमात्र उम्मीदवार दीपा देवी द्वारा नामांकन किया गया जिस पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद हेतु दीपा देवी को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई l
गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबंधक कमेटी सदस्य हेतु श्रीमती सुमति देवी ,श्रीमती मीनाक्षी देवी, श्रीमती पवित्रा देवी, श्रीमती शारदा देवी ,श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती सुनीता देवी ,श्रीमती उर्मिला देवी श्रीमती मंजू देवी निर्वाचित हुई।
गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की निर्वाचन प्रक्रिया में उप जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर वर्मा, सहायक निदेशक पौड़ी लीलाधर सागर, प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ श्रीनगर सुरेंद्र सिंह राणा, शकील रावत प्र० प्रशासन दुग्ध संघ श्रीनगर व समस्त कर्मचारी दुग्ध संघ श्रीनगर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।