September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

27वे मन्दिर वार्षिक उत्सव की शुरूवात रुद्राभिषेक ओर सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ

1 min read

 

श्री साँई बाबा मनोकामना मन्दिर सेवाधाम डाँडी में मन्दिर के 27 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर महाकाल एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग महाभिषेक, श्री दक्षिणामुखी हनुमान श्रंगार, हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड पाठ से विधिवत शुरुवात कर दी है।इस कार्यक्रम की शुरुवात मन्दिर के आचार्य पण्डित सतीश एवं दिल्लीः से आये राममण्डली के प्रसिद्द पण्डित विक्रम जोशी में राम भक्तों का दिल जीत लिया।

उल्लेखनीय है कि डाँडी सेवा धाम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 1998 हुई मन्दिर इस बार अपना 27 वा वार्षिक उत्सव 5 फरवरी से 10 फरवरी 2024 तक मनाने जा रहा है। अभी हाल ही दिसम्बर माह में मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी ओर प्रबन्धक का आकस्मिक निधन होने के कारण वार्षिक कार्यक्रम पर सवालिया निशान बना रहा किन्तु मंदिर ट्रस्ट ने इस गम्भीर चुनोती को स्वीकार कर पूर्व की भाँति कार्यक्रम करने का निर्णय लिया इस अवसर पर 5 फरवरी को महाकाल ओर द्वादश ज्योतिर्लिंग महाभिषेक,6 फरवरी को हनुमान चालीसा ओर सुन्दरकाण्ड का पाठ शनि मंदिर में किया गया।7 फरवरी को माँ सरस्वती एवं गायत्री पूजन,8 फरवरी विष्णु सहस्त्र नाम,साँई अमृत पाठ,9 फरवरी कलशयात्रा, साँई बाबा पालकी ओर 10 फरवरी को बाबा का महाभिषेक, हवन पुर्णाहुति के बाद प्रसाद सहित भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।

आज सुन्दर काण्ड पाठ शनि देव मन्दिर में दिल्लीः के प्रसिध्द भजन ओर रामायण कथा वाचक पण्डित विक्रम जोशी ने संगीत मय रामायण का पाठ भजनों के साथ कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम व्यवस्थापक अभिनव शर्मा और शंशाक शर्मा ने अवगत कराया कि विपरीत परिस्थितियों के फलस्वरूप ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक निर्णय लेने के बाद मन्दिर के 27 वे वार्षिकोत्सव को किये जाने का निर्णय लिया गया है।मन्दिर के पूर्व प्रबन्धक नन्द किशोर शर्मा की के आकस्मिक दुःखद निधन के कारण उपजी स्थिति के फलस्वरुप इस घाव को भर पाना बहुत मुश्किल है परन्तु ईश्वरीय प्रेणा से ये सब साँई भक्तों के प्यार, स्नेह से सफलता पूर्ण सम्पन्न होगा।इस कार्यक्रम में सभी आमंत्रित है।

आज के कार्यक्रम में अभिनव शर्मा,सतीश चंद्र बड़थ्वाल, पण्डित सतीश शर्मा, भारत भूषण कुकरेती,नीरज गुंसाई, निखलेश शर्मा सहित भारी संख्या में मातृ शक्ति और स्थानीय युवाओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News