भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समान नागरिक संहिता कानून को उत्तराखंड विधानसभा में पारित होने पर आतिशबाजी की गई
1 min read
आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ऋषिकेश में जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा समान नागरिक संहिता कानून को उत्तराखंड विधानसभा में पारित होने पर आतिशबाजी की गई एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी l
इस अवसर पर राणा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि य़ह हमारे लिये गर्व की बात है कि उत्तराखण्ड समान नागरिक कानून लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है l समान नागरिक संहिता सामाजिक मामलों से संबंधित कानून है जो सभी पंथ के लोगों के लिये विवाह, तलाक, भरण पोषण आदि अन्य मामलों मे भी समान रुप से लागू किया जाएगा और सभी को समान अधिकार प्रदान करेगा l समान नागरिक संहिता न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश की जनता इसका स्वागत करने को तैयार है l
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान, वरिष्ठ नेता कपिल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, जयंत शर्मा, व युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l