उत्तराखंड क्रांति दल की रैली में गूंजे ‘बोल पहाड़ी, हल्ला बोल’ के नारे
1 min read
मूल निवास , भू कानून व अंकित भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने 14 बीघा ढालवाला मुनि की रेती क्षेत्र में एक रैली का आयोजन किया गया रैली सफल रही चुकी लंबे समय से उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा इस क्षेत्र में कोई भी राजनीतिक गतिविधियां नहीं की थी जिस वजह से यह रैली एक सफल आयोजन कहा जा सकता है।
उत्तराखंड क्रांति दल पिछले काफी लंबे समय से अपना वजूद लगभग खो चुका था आज पहली बार अपने वजूद भी नजर आया ,जिसका लोगों पर भी काफी प्रभाव भी नजर आया तथा क्षेत्र में इसकी चर्चा भी है और जिन मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने इस रैली का आयोजन किया, यह मुद्दा जनता की भावनाओं के अनुरूप भी है और ऐसा लगता है इस मुद्दे को लेकर यदि उपरांत जनता के बीच जाता रहा तो उत्तराखंड क्रांति दल जल्द अपने वजूद में नजर आएगा ।
यदि रैली को संख्या की दृष्टि से देखें तो मौसम खराब होने की वजह से भीड़ उतनी नहीं थी किंतु जो संख्या थी उसमें जोश और जुनून इतना था कि, मानो भीड़ हजारों की नजर आ रही थी ,उस दृष्टि से भी रैली एक सफल रैली मानी जाएगी क्योंकि उत्तराखंड क्रांति दल के पास धनबल और जनबल का अभाव है ।
रैली में पूरन सिंह कठैत, प्रमिला रावत, सरदार सिंह पुंडीर, अनिता कोटियाल कृष्ण कुमार डूबल संजय कंसवाल राजेश डूबल भगवान सिंह पवारआदि बहुत संकट उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ता मौजूद थे